सम्मानित होने पर बधाई दी
मायलावास:- एलआईसी एजेंट और एटीएफ के वरिष्ठ कार्यकर्ता कनैयालाल पुत्र श्री मोड़सिंहजी मायलावास को एलआईसी गुजरात द्वारा पिछले वर्ष के तय लक्ष्यों से ज्यादा लक्ष्य को पूर्ण करने पर डायमण्ड जुबली सम्मान से सम्मानित करने पर माँ नागणेची युवा टाइगर फ़ोर्स मायलावास की ओर से बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं
अरविन्द सिंह राजपुरोहित मायलावास