हीरानंदजी महाराज की 43वीं पुण्यतिथि मनाएंगे 8 को
हीरानंदजी महाराज की 43वीं पुण्यतिथि मनाएंगे 8 को
पुष्कर|राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान के तत्वावधान में हीरानंद महाराज की 43वीं पुण्यतिथि 8 अगस्त को मनाई जाएगी। इसी दिन संस्थान अध्यक्ष के चुनाव भी होंगे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के अतिरिक्त महानिदेशक दलपतसिंह दिनकर होंगे, सभापति कांग्रेस के पाली जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल राजपुरोहित होंगे, अध्यक्षता शासक सभा के अध्यक्ष भंवरलाल राजपुरोहित करेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व आरएएस रघुनाथ सिंह राजपुरोहित होंगे तथा कार्यकारिणी अध्यक्ष महावीरसिंह राजपुरोहित, रूप सिंह राजपुरोहित व प्रभुसिंह राजपुरोहित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। संस्थान के अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया के तहत 7 अगस्त को शाम 4 बजे तक आवेदन जमा होंगे तथा इसी दिन आवेदन वापस लिए जा सकेंगे। रात में आम सभा होगी तथा 9 अगस्त को यज्ञ पूजा, ध्वजारोहण सहित अनेक कार्यक्रम होंगे।