सुमेरपुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा का ताल ठोक कार्यक्रम का आगाज रविवार को जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों द्वारा जिलाध्यक्ष दिग्विजयसिंह एवं युवा मोर्चा जिला प्रभारी खेताराम प्रजापत के निर्देशानुसार हुआ। ताल ठोक कार्यक्रम के पाली जिला संयोजक पद पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दिनेशसिंह राजपुरोहित खिंदारा गांव को नियुक्त किया गया। जिला संयोजक राजपुरोहित ने बताया कि गत 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भाजयुमो ताल ठोक कार्यक्रम के माध्यम से 15 से 25 जुलाई तक आमजन से सीधा संपर्क कर जनसंवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा अपलोड करने का कहा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रविकांत रावल, पीयूष शर्मा, महामंत्री कांतिलाल वैष्णव, सुरेश, धनसिंह, रमणिक त्रिवेदी, घनश्यामसिंह, कमल बोहरा, दीपक पंवार, मानवेंद्रसिंह, अशोक सीरवी, महेंद्रसिंह, अमित गुर्जर आदि मौजूद थे।