बालोतरा. डाक बंगले में विभाग संयोजक का स्वागत करते हुए।
बालोतरा | विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने नया बस स्टैंड स्थित फाउंडेशन कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर विभाग में दूसरी बार विभाग संयोजक बनने पर कृष्णकुमार का स्वागत किया गया। जेएनवीयू छात्रनेता दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कृष्णकुमार बौराणा पिछले लंबे समय से विद्यार्थी परिषद के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। एबीवीपी के बाड़मेर विभाग में विद्यार्थी परिषद का नेतृत्व कर रहे हैं उनके देखरेख में पिछली बार बाड़मेर की सभी कॉलेजों में एबीवीपी की जीत हुई थी। प्रथम जिला प्रमुख एबीवीपी बालोतरा अशोक व्यास ने कहा कि हम सब मिलकर के आगामी छात्रसंघ के चुनाव में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विजय बनवाएंगे। फाउंडेशन के जिला संरक्षक रमेश जोशी, जिला महामंत्री श्यामसिंह राजपुरोहित सोढ़ा, लक्ष्मण गोस्वामी, रमेश पालीवाल, महेश पंचारिया, भरतसिंह बिसु, रमन पालीवाल, प्रताप, बिलाराम, राजू सोनगरा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।