ब्रह्मधाम तीर्थ में बालक-बालिका प्रेरणा संस्कार शिविर का समापन

Rajpurohit news express 

बालोतरा. शिविर को संबोधित करते वेदांताचार्य। 

बालोतरा (आंचलिक) | ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा स्थित ब्रह्मसरोवर पर राजपुरोहित समाज विकास न्यास की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बालक व एक दिवसीय बालिका प्रेरणा संस्कार शिविर का समापन बुधवार को हुआ। गादीपति तुलसाराम महाराज की प्रेरणा से वेदांताचार्य डॉ.ध्यानाराम महाराज ने शिक्षा संस्कार के माध्यम से एक स्वस्थ एवं संगठित समाज की संरचना हो इसके लिए संत श्री संस्थान के तत्वाधान में अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ की ओर से बालक-बालिकाओं में उच्च नैतिक और मानवीय मूल्यों के विकास के साथ धर्म और अध्यात्म ज्ञान पर बौद्धिक व्याख्यान दिया। तीन दिवसीय बाल शिविर में 200 एवं एक दिवसीय बालिका शिविर में 130 जनों ने भाग लिया। विकास अधिकारी नारायणसिंह अगवरी ने बालकों को कॅरिअर गाइडेंस पर व्याख्यान दिया। एडवोकेट लीला कंवर ने व्यक्तित्व विकास एवं अनुशासन विषय पर बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post