प्रेम सिंह sof हड़मताजी मथर राजपुरोहित ईटवाया अध्यापक(3rd graid teacher) बनने पर
शुभकामनाएं ।
ईटवाया पादरु के पास एक राजपुरोहित बहुसख्यक
गाँव हैं ।
पर आजादी के बाद आज तक कोई भी राजपुरोहित
समाज का बन्दा सरकारी नोकर नहि था ।
जिसका मुख्य कारन हैं ।
99% उनके माता -पिता अपने बच्चों को 10th या 12 th
करवाकर या तो घर पर हि काम पर लगा देते हैं ।
या बाहर भेज देते है ।
उसके पीछे वजह यहि रहती थी की अपने समाज मे नोकरी नही लगती हैं ।
पर प्रेमसिह राजपुरोहित ने अपनी कोशिश व अथ्क
प्रयाश के कारन जो अपनी समाज मे कर दिखाया हैं ।
उसके आगे समाज आपका आभारी हैं ।
मेरा राजपुरोहित समाज ईटवाया से निवेदन हैं ।की
अपने बच्चों को खुब पढ़ाई करावे ।
विनित -
मथर परिवार एकता मंच ।
नारायण सिह जी (विनायक) राजपुरोहित ईटवाया
शेलसिह राजपुरोहित पाउं (rajpurohit patrika news)
सुरेश राजपुरोहित ईटवाया
जय गुरु महाराज री सा ।
जय कुलदेवी भादरीया मैया री सा ।