.जालोर/सूमेरपुर
सूमेरपुर में आगामी 29 जुलाई को अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज का पहला रानैतिक सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।आयोजन मे पीठधीश्वर सत तुलसाराम जी महाराज, महामंडलेश्वर 1008 निर्मलदास महाराज सहित हमारें समाज के सन्त, बीजेपी व कांग्रेस नेता, अधिकारी व बुद्धिजीवियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाएंगे। जिसमें राजस्थान विधानसभा के चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
आयोजन मे -
राजस्थान विधानसभा के चूनाव को लेकर राजपुरोहित समाज ने एक मिटिंग का आयोजन किया है। इस महाआयोजन से टिकट को लेकर चर्चा कि जाएगी। आयोजन में 20 हजार लोगों के इकठ्ठा होने की सम्भावना है। इसके लिए गांव गांव से लोग पहुंचेंगे। आगामी 29 जुलाई 2018,रविवार को अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज की पहली “”(राजनैतिक सम्मेलन) का आयोजन सुमेरपुर में करवाया जा रहा है।