बिजरोल खेड़ा में संस्कार शिविर में 200 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
Rajpurohit news express
करड़ा. संस्कार शिविर में उपस्थित युवा।
खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा स्थित खेतेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित तिन दिवसीय संस्कार प्रेरणा शिविर का समापन हुआ। शिविर के दौरान वेदांताचार्य ध्यानारामजीमहाराज ने उपस्थित छात्रों से कहा की बालकों को हमेशा नशावृति से दूर रहना चाहिये, माता-पिता व गुरुजनों का हमेशा आदर करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें आज के भौतिकवादी जीवन की ओर अग्रसर नहीं होना है क्योंकि इससे समाज में अनेक प्रकार की समस्याएं पैदा होती है। शिविर में कक्षा 9-12 के जालोर सिरोही समेत बनासकांठा जिले के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ट्रस्ट महामंत्री धुखाराम राजपुरोहित ने शिविर के सफल आयोजन पर वेदांताचार्य ध्यानाराम व शिविरार्थियों को आभार जताया। इस अवसर पर शांतिलाल जाजुसन, भीनमाल विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, तुलसाराम झोटड़ा, राजेन्द्र डभाल, भूपाराम मालवाड़ा, नरपतसिह झोटड़ा, आशाराम देवड़ा, जवाराम सारियणा, रेवाराम दांतीवास, राणाराम जैसला, मोहनलाल हिण्डवाड़ा, कपिल कुमार आमली समेत समाजबंधु मौजूद थे।