बालोतरा मे हुआ ब्रह्मसम्मेलन ।

ब्राह्मण समाज सम्मेलन ब्रह्मधाम गादीपति तुलसारामजी महाराज, भारत साधु समाज प्रदेशाध्यक्ष निर्मलदासजी मह्राराज, कनाना मठाधीश परशुराम गिरी सहित कइयों संतों के सानिध्य में रविवार को बालोतरा में आयोजित हुआ। सम्मेलन मे ब्राह्मण समाज को संगठित रहते हुए राजनीतिक स्थिति मजबूत करने पर बल दिया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं महाराष्ट्र प्रभारी मोहन प्रकाशजी ने कहा कि ब्राह्मण समाज एक चतुर कौम होते हुए भी वर्तमान समय में राजनीतिक दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है, जिसका नुकसान समाज को हर मोर्चे पर उठाना पड़ रहा है। राजनीतिक मजबूती के लिए ब्राह्मण समाज संगठित होकर सर्व समाजों को साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा कि देश में पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में समाज की पूछ और पहुंच दोनों थी, लेकिन वर्तमान समय में समाज राजनीतिक दृष्टि से हाशिए पर है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाथी व साइकिल के नाम पर और बिहार में लालटेन के नाम वोट लेकर दिल्ली में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं तो अब समझ लेना चाहिए कि ब्राह्मण को क्या करना चाहिए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा ने कहा कि राजनीति में वोट मायने रखता हैं, जब तक अपने साथ वोट नहीं होगा तब तक राजनीतिक रूप से मजबूत नहीं हो सकते हैं। हमें पहले समाज की विभिन्न शाखाओं को एक होना होगा। साथ ही अन्य जातियों को साथ लेकर नेतृत्व प्रदान करना होगा, तभी सफल हो पाएंगे, सिर्फ एक ब्राह्मण के एक होने से राजनीति में सफल नहीं होंगे। ब्राह्मण महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती गौड़ ने कहा कि सम्मेलनों में मातृ शक्ति की भागीदारी बढ़ानी होगी, जब यज्ञ में भी बिना धर्मप|ी के नहीं बैठा जा सकता तो ऐसे सम्मेलनों में महिलाओं की भागीदारी नहीं होने से इन्हें सफल नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने ब्राह्मणों को नसीहत देते हुए कहा कि जब तक वेदों का ज्ञान नहीं होगा तब तक उद्दार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वेदों की पूजा नहीं करते हुए उनको खोलकर उनमें लिखी बातों पर मनन करना होगा। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। साथ ही कहा कि ब्राह्मण संगठित नहीं है, जिससे अन्य समाजों ने ब्राह्मणों से दूरियां बना ली, ब्रह्म हत्याएं तक होने लगी हैं। समारोह को संयोजक बजरंगजी पालीवाल, गोविंदसिंहजी कालूडी, अल्काजी शर्मा, बाबूसिंहजी राजपुरोहित सहित संत महात्माओं ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामदास दुलानी, जिलाध्यक्ष मांगीलालजी शर्मा, महेशजी ददाणी, घेवरचंदजी, भवानीशंकरजी गौड़, गोपारामजी पालीवाल, मुकनसिंहजी राजपुरोहित,दानसिहजी पादरु(danny ) हनुमानजी पालीवाल, भंवरलालजी पालीवाल सहित बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे। 

Jay data ri

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post