नारायण सिंह की बीडीओ पद पर बहाली के लिए राजपुरोहित समाज आज देगा कलेक्टर को ज्ञापन

पाली पंचायत समिति के विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित को एपीओ करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसे लेकर जहां एक तरफ राजनीतिक घमासान होने लगा है, वहीं बीडीओ के समर्थन में राजपुरोहित समाज भी उतर आया है। रविवार को राजपुरोहित समाज के लोगों ने अन्य समाजों के साथ बीडीओ राजपुरोहित की बहाली की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। इसी तरह भाजपा महिला मोर्चा बिजोवा मंडल की अध्यक्ष ने भी राजपुरोहित का एपीओ आदेश निरस्त नहीं करने पर पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। इधर, सांसद पीपी चौधरी ने भी शनिवार को राजपुरोहित का एपीओ आदेश निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री को पत्र लिखा है, वहीं रविवार को प्रधान गुट के सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों व कुछ भाजपा नेताओं ने राजपुरोहित का एपीओ आदेश निरस्त नहीं करने की मांग पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम महावीरसिंह को ज्ञापन सौंपा। बीडीओ के आदेश काे यथावत रखने को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में पंचायत समिति पाली के सरपंचों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने बीडीआे राजपुरोहित की कार्यशैली पर भी प्रश्न खड़े किए हैं। ज्ञापन में पाली विकास अधिकारी का स्थानांतरण आदेश निरस्त नहीं करने की मांग उठाई है। इस मौके पर सोडावास सरपंच किशोर उपाध्याय, सांपा सरपंच मुमा देवी, डिंगाई सरपंच किस्तुरचंद, दयालपुरा सरपंच दियाली पटेल, सोनाईमांझी के नाहर सिंह, पंचायत समिति सदस्य पंकज मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह डेंडा, मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह डेंडा समेत भाजपा के विभिन्न ग्रामीण मंडलों के पदाधिकारी मौजूद थे। 

इधर, छत्तीस कौम संघर्ष समिति बीडीओ को एपीओ करने के विरोध में आज देगी ज्ञापन : पाली बीडीओ राजपुरोहित को एपीओ करने के विरोध में छत्तीस कौम संघर्ष समिति के चंद्रभानु तालकिया के नेतृत्व में समिति सदस्य सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। इस मामले को लेकर रविवार को राजपुरोहित समाज भवन में छत्तीस कौम की बैठक हुई। बैठक में सरकार के इस निर्णय के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही समिति द्वारा 7 मई को सुबह 10 बजे पंचायत समिति भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। सचिव चंद्रभानु तालकिया ने बताया कि यदि सरकार द्वारा एपीओ आदेश निरस्त नहीं किया गया तो छत्तीस कौम को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। 

भाजपा महिला मोर्चा बिजोवा मंडल अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा देने की दी चेतावनी 

पाली विकास अधिकारी नारायण सिंह व बाबूसिंह राजपुरोहित के स्थानांतरण व एपीओ को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही राजनीति के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा बिजोवा मंडल अध्यक्ष रेखाकंवर राजपुरोहित ने पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। उन्होंने पत्र प्रेषित कर बताया कि राजपुरोहित समाज 95 प्रतिशत भाजपा से जुड़ा है, लेकिन भाजपा नेताओं की गंदी राजनीति से समाज के अधिकारियों के स्थानांतरण व एपीओ करने की राजनीति से समाज में भाजपा की छवि खराब हो रही है। उन्होंने पत्र में अपने पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post