राजपुरोहित समाज बोडों का परगना के तत्वावधान में रविवार 26 मई को ब्रह्माजी भगवान का वार्षिक मेला भरेगा। जिसमें आस-पास के गांवों के बड़ी संख्या में समाजबंधु भाग लेंगे। मेला कमेटी के अनुसार ब्रह्माजी भगवान के 13 वें वार्षिक मेले को धूमधाम से मनाने को मंदिर व शांतिनगर में स्थित राजपुरोहित समाज सभा भवन को रंग-रोगन व दुधिया रोशनी से सजाया गया है।
शुक्रवार शाम को सवेरे पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में हवन यज्ञ व गणपति स्थापना की जाएगी। रविवार सुबह को लाभार्थी परिवार की ओर से मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर भेटाला निवासी धुकसिंह पुत्र कानसिंह राजपुरोहित की ओर से महाप्रसादी की जाएगी। भजन संध्या भी होगी जिसमें श्रवणदास भजन प्रस्तुत करेंगे।