गोहत्या के खिलाफ इराक से फतवा जारी, हिंदुस्तानी मुसलमानों को दिया ये आदेश
तेहरान, 06 अप्रैल (वेबवार्ता)। इराक से शिया धर्मगुरु ने गोकशी के खिलाफ फतवा जारी किया है। शिया धर्मगुरू आयत उल्लाह बशीर ने हिंदुस्तानी मुसलमानों से गाय न काटने को कहा है। आल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड ने गोकशी पर सवाल पूछा था उसी के जवाब में यह फतवा जारी हुआ है। वहीं, ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने की मांग की है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि मोदी सरकार 3 तलाक के खिलाफ कानून बनाए। बता दें कि लखनऊ में आज ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक हुई। इस मीटिंग में कहा गया कि 3 तलाक महिलाओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय है इसलिए केंद्र सरकार कानून बनाकर ये नाइंसाफी रोके। ऑल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड ने गोकशी को लेकर धर्मगुरु से पूछा था कि हिंदुस्तान के कई राज्यों में गोकशी अपराध है। गोवध को लेकर कईं जगह हिन्दू मुस्लिम के बीच तनाव हो जाता है ऐसे में मुसलमानों को क्या करना चाहिये जिसके जवाब में ये फतवा जारी किया। इराक के नजफ से सर्वोच्च धर्मगुरु आयत उल्लाह बशीर नजफी द्वारा जारी किए गए फतवे में कहा गया है कि हिंदुस्तान के मुसलमानों को गाय नहीं काटनी चाहिए क्योंकि ये हिंदुस्तान के कानून के खिलाफ है। शिया मुसलमानो में इरान और ईराक के कुछ धर्मगुरु को ही फतवा जारी करने का अधिकार है। धर्मगुरु आयत उल्लाह बशीर नजफी उन्ही चंद धर्मगुरुओ में से एक है।