महारैली मे भीड़ को काबू करने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

एससी/एसटी बिल में संशोधन का विरोध गुरुवार को सड़कों पर सवर्ण समाज के आक्रोश के रूप में फूट पड़ा। 

देशव्यापी आह्वान में दुकानदारों व व्यापारियों ने सहयोग निभाते हुए दोपहर बाद तक प्रतिष्ठान बंद रखे। छतरियों का मोर्चा पर हुई आमसभा के बाद लोग रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। 
यहां उपखंड अधिकारी अनिल मेहला को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किए गए केंद्र सरकार की ओर से किए गए संशोधन को वापस लेने की मांग की। 

छतरियों का मोर्चा पर आमसभा को संबोधित करते हुए महेंद्रसिंह नारवा ने कहा कि एससी/एसटी बिल के तहत 15 से 16 फीसदी मामले पुलिस जांच में खारिज हो जाते हंै, और 75 फीसदी मामले अदालत में खारिज हो जाते हैं, इससे पता चल जाता है कि बिल का किस कदर दुरुपयोग हो रहा है। 
सुप्रीम कोर्ट ने बेगुनाहों पर बेवजह कार्रवाई न हो, इसके लिए इस एक्ट में बदलाव किया था, लेकिन मोदी सरकार ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए समाज और देश को बांटने का काम किया। 
गोपाराम पालीवाल, शंकरलाल प्रजापत माजीवाल, अनिल बोराणा, रणवीरसिंह असाड़ा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जोधपुर संभाग अध्यक्ष उमराव सिंह जोधा, दशरथसिंह राजपूत, राजू माली, सुनील दवे, घेवरराम सुथार, रामसिंह बोथिया, कैप्टन खुमानसिंह रड़वा, अमरसिंह बिरावास, कस्तूर सिंह कनोडिया, थानसिंह डोली, सुरेंद्रसिंह नारवा ने अपने अभिभाषण में पुरजोर तरीके से मांग रखते हुए कहा कि जल्द ही इस बिल में बदलाव नहीं होता है तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी जाति वर्ग के खिलाफ नहीं है। हमारी लड़ाई इस बिल के खिलाफ है, जब तक सुप्रीम कोर्ट के लाए गए संशोधन को लागू नहीं किया जाता है, तब तक संशोधन लागू नहीं किया जाता, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उद्बोधन के बाद महारैली छतरियों का मोर्चा से रवाना हुई, जो गोर का चौक, शास्त्री सर्कल, घंटाघर, रेलवे स्टेशन होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची। यहां पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल गोविंदसिंह कालूड़ी, श्यामसिंह मेवानगर, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह उमरलाई, करणी सेना प्रदेश सचिव जबर सिंह सोढ़ा, भैरूंलाल जाट, गिरधारीसिंह सिन्हा ने ज्ञापन सौंपकर संशोधन वापस लेने व कालूड़ी एक्ट में फंसाए गए बेगुनाहों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग की। 

बालोतरा . एससी-एसटी बिल में संशोधन विधेयक के िखलाफ निकाली गई महारैली में शामिल सर्व समाज के लोग। 



भीड़ को काबू करने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत 

महारैली में शहर सहित आस-पास के गांवों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। इसमें युवाओं की संख्या अधिक थी। महारैली में युवाओं के आक्रोश व भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन व पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। रैली के दौरान पुलिस उप अधीक्षक विक्रमसिंह भाटी, थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल सहित जाब्ता तैनात रहा। मध्याह्न तक बाजार में प्रतिष्ठान पूर्णतया: बंद रहे। 

एससी-एसटी बिल में संशोधन विधेयक के िखलाफ सवर्ण समाज एकजुट, निकाली महारैली, बंद सफल 

महारैली में ये रहे मौजूद 

महारैली में अमरसिंह विरवास, ओमसिंह अजीत, नरपतसिंह उमरलाई, जालम सिंह मंडली, गजेंद्रसिंह लंगेरा, कुलदीप सिंह रेवाड़ा सोढा, नागेंद्रसिंह, श्रवणसिंह इंद्राणा, दशरथसिंह तिरसिंगड़ी, हितेंद्रसिंह सिलोर, श्यामसिंह सोढा, किशन सिंह कालूड़ी, पारस सिंह जसोल, महेंद्रसिंह बालेरा, नरपतसिंह कालूड़ी, मलसिंह कालूड़ी, वालसिंह कालूड़ी, वीरम सिंह गोल, कांतिलाल, राजाराम चौधरी, भीमाराम चौधरी जसोल, नरपतसिंह ढिंढोरा, मनोहरसिंह गूगड़ी, अभयसिंह जसोल, पन्नालाल माली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। संचालन भवानीसिंह तिरसिगड़ी ने किया

बालोतरा में पिछले कई दिनों से समाज के लिए संघर्ष कर रहे और समाज को एक पटल पर लाने की पुरजोर कोशीश कर रहे युवाओं को बहुत बहुत धन्यवाद।
महेंद्रसिंह नारवा Mahendra Singh Rajpurohit
कस्तुरसिंह कनोङिया Kastur Singh Rajpurohit Kanodia
थानसिंह डोली Thansa Rajguru 
सहित समाज की समस्त युवाशक्ति का बहुत-बहुत आभार।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post