कालूड़ी में देर रात विवाद मारपीट का आरोप

कालूड़ी में देर रात विवाद, समझाइश के दौरान .
" खेत की बाड़ में लगाई आण, मारपीट का आरोप

! दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप, गांव में तनाव, पुलिस जाब्ता तैनात
कालूड़ी में विवाद थमने का नाम
नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात
पुलिस अधिकारी कालूड़ी गांव में
समझाइश कर रहे थे, तभी दोनों
पक्षों में एक बार फिर अनबन हो गई
और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
'समझाइश वार्ता के दौरान एक पक्ष
के लोगों ने अपने समाज के युवक
से मारपीट करने का आरोप लगाया
'तभी किसी ने खेत की बाढ़ में आग
लगा दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण
हो गया। इधर, स्थिति को संभालने
के लिए अधिकारियों ने मौके पर
बड़ी संख्या में पुलिस का जाब्ता

बुलाया!
बला पक्षों ने लगाए मारपीट के
आरोप : जानकारी के अनुसार
प्रकरण को लेकर

विक्रम सिंह पल
थानाधिकारी _ भंवरलाल _ सीरवी
गांव में आरोपियों की गिरफ्तारी
को लेकर वार्ता कर रहे थे। इस
दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे
पक्ष पर उनके समाज के युवक
से मारपीट करने और जबरन उसे
शराब पिलाने का आरोप लगाया।
इस दौरान एक खेत की बाड़ मेंआग लगाए जाने की
सूचना मिली तो पुलिस
का भारी जाब्ता मौके
पर पहुंच गया। इसके
बाद दोनों पक्षों
युवकों व एक महिला
बालोतरा नाहटा
अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। इधर,
गांव
माहौल है और हाइवे
सहित गांव में
जाब्ते ने मौके पर
को संभाल रखा है।





सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post